ललितपुर जिले के महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम भैरा में डायरिया के चलते दो भाइयों समेत तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा लोग बीमार हैं। गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को सीएचसी महरौनी और ललितपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सीएमओ ललितपुर डा. इम्तियाज खान ने बताया कि सहरिया बस्ती में लगे हैण्डपम्प का दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं। पानी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर घर जाकर लोगों को दवा वितरित की जा रही है।