मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2025 9:21 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: लगातार बारिश से खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियाँ, अधिकारियों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई नदियाँ खतरे के निशान को पार कर गई हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर और वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

 

प्रयागराज में अब तक एक हजार तीन सौ परिवारों के छह हजार से ज़्यादा लोग बाढ़ राहत शिविरों में पहुँच चुके हैं। भदोही के ज़िलाधिकारी ने बताया कि बाईस बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और गोताखोरों तथा  नाविकों को तैनात किया गया है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए।