प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना के लिए लखनऊ के तीन विश्वविद्यालयों सहित प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों को तीन करोड़ 88 लाख 77 हजार रूपये की अनुदान राशि स्वीकृत की है। विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने इस सम्बन्ध में एक आदेश जारी करते हुए बताया कि इस अनुदान से विश्वविद्यालयों को अनुसंधान के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने में मदद मिलेगी।
Site Admin | सितम्बर 24, 2024 12:06 अपराह्न
उत्तर प्रदेश: राज्य में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए तीन करोड़ 88 लाख 77 हजार रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया
