उत्तर प्रदेश में आज रायबरेली और कैसरगंज की लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने कल रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आज नामांकन का अंतिम दिन है पर अभी तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। तृणमूल कांग्रेस से उत्तर प्रदेश के लिए एकमात्र प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी आज भदोही संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। सपा और कांग्रेस गठबंधन ने यह सीट टीएमसी के लिए छोड़ी है।
वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भदोही सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अतहर अंसारी की जगह अब दारा सिंह चौहान बसपा के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ेंगे।
विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक आज प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज आगरा जिले के फतेहाबाद में एक रोड शो करेंगी। भाजपा की तरफ से इटावा, सीतापुर और कानपुर जिलों में चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यहां रोड शो करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव संभल में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल तथा बरेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी आज घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे और इटावा में एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगे।