मई 24, 2024 7:48 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे 

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कुशीनगर, बलिया और सोनभद्र जिलों में प्रचार करेंगे। वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर में प्रचार करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे और मीडिया प्रभारी सी.पी. राय वाराणसी में पार्टी के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में प्रेस वार्ता करेंगे।