प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सौ छियासी करोड़ रुपये की लागत से सात सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा । नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कल इन सड़कों का शिलान्यास किया।
सीएम ग्रिड्स योजना लाई गई है आने वाले दिनों में नगरों में बहुत ही वैश्विक स्तर की रोड़े बने जो दस साल बीस साल पच्चीस साल तक जिन्हें छूना ना पड़े। हरित हो ग्रीन हो जिनमें पॉल्यूशन का लेवल कम पड़े सात सड़क एक सौ छियासी करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली है। सोलह किलोमीटर की लंबाई में एक सौ छियासी करोड़ रुपए लगने वाले है लगभग।