सितम्बर 12, 2024 10:51 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश के कई जनपदों में अगले दो दिनों तक रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

लखनऊ और गोरखपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों से आसमान में बादल छाये हुए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा मध्यम वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। तेज हवा के बीच रूक-रूक कर वर्षा का क्रम अभी भी जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के कई जनपदों में अगले दो दिनों तक रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

 

मौसम विभाग ने रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, षाहजहांपुर, बिजनौर और फर्रूखाबाद के लिये बारिष का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। एटा और औरैया जिले के जिलाधिकारियों ने भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए अपने-अपने जिलों में आज कक्षा एक से लेकर 12  तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।