उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद सभी राजनैतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। विधानसभा उपचुनाव की 9 सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच कल से प्रारंभ हो गई है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इन सीटों पर मतदान 13 नवम्बर को होगा।