मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2024 8:07 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। जिन सीटों के लिए उपचुनाव हुए हैं, उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, मझवां और खैर शामिल हैं। मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती समेत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है, उसके बाद करीब साढ़े आठ बजे इले‍क्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।

 

इसके साथ ही आज 11 महिला उम्मीदवारों समेत 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि सबसे कम 20 राउंड की मतगणना कानपुर जिले की सीसामऊ सीट पर होगी, जबकि सबसे अधिक 32 राउंड की मतगणना कुंदरकी, मंझवां, करहल और फूलपुर विधानसभा सीटों पर होगी।