उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हो रही है। जिसमें उपचुनाव के लिये उम्मीदवारों के चयन के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की जायेगी।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद है, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी बैठक में शामिल हैं। आज हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम मुहर लग सकती है।
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, अयोध्या की मिल्कीपुर, कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। सपा ने उपचुनाव की 10 में से 6 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 5 सीटें समाजवादी पार्टी के पास थी, 3 सीटों पर भाजपा तो आरएलडी-निषाद पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी। भाजपा ने उपचुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार किया है, उस पर आज बैठक में फैसला हो सकता है।