उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के बाद सी-विजिल ऐप से प्रदेश में 16 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक कुल 1395 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें से 774 शिकायतें सही पायी गयी, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही की गयी। अभी तक पूरे प्रदेश में शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 59 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर सी-विजिल ऐप में धनराशि वितरण, गिफ्ट-कूपन वितरण, शराब वितरण, बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाने जैसी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि सी-विजिल ऐप से लोग आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। वो चाहे, तो अपनी पहचान उजागर किए बिना भी शिकायत कर सकते हैं।
Site Admin | अप्रैल 2, 2024 9:29 अपराह्न
उत्तर प्रदेश में सी-विजिल ऐप से अब तक कुल 1395 शिकायतें दर्ज हुई