मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 11:18 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश में विश्‍व पर्यटन दिवस के अवसर पर किया जा रहा है कई कार्यक्रमों का आयोजन

उत्‍तर प्रदेश में विश्‍व पर्यटन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और पर्यटन मंत्री झांसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि सरकार प्रदेश में कृषि और ग्रामीण सहित पर्यटन के विभिन्‍न क्षेत्रों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

वर्ष 2022 में उत्‍तर प्रदेश में 31 करोड़ 86 लाख पर्यटकों की संख्‍या दर्ज की गई थी, जबकि 2024 के पहले छह महीने में ही इतने पर्यटक आ चुके हैं।

इस वर्ष छह महीने में ही 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्‍या आए, जो इसी अवधि में उत्‍तर प्रदेश के कुल 33 करोड़ पर्यटकों का एक तिहाई है।