मई 2, 2024 5:20 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के कई स्‍टार प्रचारक अपने-अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश में आज विभिन्‍न राजनीतिक दलों के कई स्‍टार प्रचारक अपने-अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। केन्‍द्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज बरेली जिले में समाजवादी पार्टी की कडी आलोचना करते हुए कहा कि लोग इस बार अराजकता और भाई-भतीजावाद के बजाय विकास को चुनने जा रहे हैं। बदांयू जिले में एक अन्‍य जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि लोगों का भाजपा पर पूरा विश्‍वास है और पार्टी ने घोषणा पत्र में दिए गए अपने सभी वायदों को पूरा किया है। श्री शाह सीतापुर जिले में एक अन्‍य रैली को भी संबोधित करेंगे। बाद में वे लखनऊ में पार्टी की एक बैठक की अध्‍यक्षता भी करेंगे।

मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता योगी आदित्‍यनाथ मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र में विशाल रोड शो किया। उन्‍होंने एटा में भी एक जनसभा को संबोधित किया।

दूसरी ओर बदांयू में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राष्‍ट्र को गुमराह कर रही है। किसानों के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी एमएसपी गारंटी के पक्ष में हैं। श्री यादव का आज बाद में आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक अन्‍य रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम हैं।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती मैनपुरी में एक रैली को संबोधित करेंगी। राष्‍ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी हाथरस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सादाबाद क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस बीच, बहुजन समाज पार्टी ने पांचवें चरण में होने वाले छह लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के लिए पार्टी उम्‍मीदवारों की एक अन्‍य सूची जारी की। पार्टी ने आजमगढ और डूमरियागंज से अपने उम्‍मीदवारों को बदल दिया है। मसूद अहमद को आजमगढ़ से सबीहा अंसारी की जगह उम्‍मीदवार बनाया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला