उत्तर प्रदेश में कल वर्षा के कारण हुई दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 22 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों से बुधवार रात और बृहस्पतिवार सुबह के बीच राज्य में हुई मूसलाधार बारिश और तूफान के कारण जानमाल के नुकसान का शीघ्रता से सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है।
राहत आयुक्त के कार्यालय के अनुसार 13 लोगों की मौत बिजली गिरने के कारण हुई जबकि शेष लोगों की मृत्यु दीवार गिरने या छत गिरने के कारण हुई। सरकारी प्रवक्ता ने बताया की 36 जिलों में मूसलाधार वर्षा होने की खबर है जबकि 11 जिलों में लोग हताहत हुए हैं। इन जिलों में कानपुर देहात, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कन्नौज, संत कबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, अमेठी, बाराबंकी और बलिया शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों, उप-जिलाधिकारियों और तहसीलदारों से तत्काल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। सर्वेक्षण रिपोर्ट संबधित विभाग को प्रस्तुत की जानी चाहिए ताकि मुआवजे की राशि 24 घंटे के भीतर सीधे किसानों के खाते में भेजी जा सके। उन्होंने अधिकारियों से विपणन केन्द्रों और मंडियों में गेहूं का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।