प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण करीब पच्चीस जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अलग-अलग कुछ जनपदों में गंगा, घाघरा और शारदा नदी का जलस्तर अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि प्रभावित जिलों में बचाव कार्य और राहत सामग्री वितरण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उधर, घाघरा नदी के बढ़े जलस्तर के दबाव के कारण बलिया में एक दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 31 टूटने के बाद जिला प्रशासन की टीम सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन बहाल करने के प्रयास में जुटी हुयी है।