प्रदेश में मोटे अनाज की खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। सरकार की ओर से श्रीअन्न में शामिल मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण और नवीनीकरण चल रहा है। खाद्य और रसद विभाग के मुताबिक, इसके लिए किसानों का एफसीएस डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन या यूपी किसान मित्र ऐप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। श्री अन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 225 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2 हजार 625 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार-हाइब्रिड का 3371 और ज्वार मालवांड़ी का 3 हजार 421 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 12:48 अपराह्न
उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज की खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से होगी शुरू
