जून 3, 2024 8:43 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम, 81 केंद्रों पर कल होगी वोटों की गिनती

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। मतगणना कल सुबह आठ बजे शुरू होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि वोटों की गिनती 75 जिलों के 81 केंद्रों पर होगी। श्री रिणवा ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 179 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। सभी मतगणना स्थलों पर केंद्रीय सशस्त्र बलों द्वारा आंतरिक घेरे के साथ तीन-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम हैं।

श्री रिणवा ने बताया कि वोटों की गिनती आगरा, मेरठ, आज़मगढ़, देवरिया, सीतापुर और कुशीनगर जिलों में दो-दो केंद्रों पर की जाएगी। इसके अलावा आठ लोकसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती तीन जिलों में होगी, जबकि 37 लोकसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती दो जिलों में होगी और 35 लोकसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती एक जिले में होगी। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती अधिकतम 41 राउंड में पूरी होने की उम्मीद है।