उत्तर प्रदेश में बीते 36 घंटों के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र में टिकरीटेवा गांव के रहने वाले चार लोग रविवार रात बाइक से धाता फतेहपुर जा रहे थे। बाजापुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दुर्घटनाओं पर दुख जताया है।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 10:42 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश में बीते 36 घंटों के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत
