मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 10:02 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में प्रमुख पार्टियों के उम्‍मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

 

 

    उत्तर प्रदेश में आज प्रमुख उम्‍मीदवारों के नामांकन का दिन रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह और पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने  अपना नामांकन दाखिल किया।

    राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वे इस निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रोड शो किया।

    भाजपा की एक और नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके साथ थे।

    महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह ने राज्य की जौनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। आज कई विपक्षी उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

    अमेठी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया। गठबंधन के एक और उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत ने हमीरपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला