उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के डूंगरपुर मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान समेत सभी आरोपियों को आज एक और मुकदमे में बरी कर दिया गया।
डूंगरपुर मामले में आजम खान और अन्य के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले एक मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया, जबकि एक अन्य मामले में आजम खान को सात साल की कैद और आठ लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।