उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जनपदों में बिजली आपूर्ति बाधित होने और जल भराव से लोगों को मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है। बारिश के कारण मुजफ्फरनगर, मथुरा में मकान गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं हापुड़ में छत गिरने से महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए आज अमरोहा, मैनपुरी पीलीभीत, बदांयू और हमीरपुर में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल और कन्नौज, फर्रूखाबाद और हापुड़ में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित रहा। उधर, कृषि विभाग की ओर से फसल बीमा का लाभ लेने के लिये किसानों से फसल को हुए नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर कृषि विभाग, बैंक या फिर टोल फ्री नंबर 14447 पर देने की अपील की गई है। बारिश के साथ ही बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। शारदा नदी में उत्तराखंड के बनबसा बैराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने से पीलीभीत जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 8:34 अपराह्न
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया