प्रदेश में आज हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस की सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से ज़ोरदार टक्कर हो गई।
इस भीषण टक्कर में एम्बुलेंस में मौजूद दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एम्बुलेंस दिल्ली से बिहार जा रही थी। हादसे में एम्बुलेंस के चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं श्रावस्ती में एक मोटरसाइकिल की भारी वाहन से हुई टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे।