अप्रैल 15, 2024 8:28 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 12 मई से जारी

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 12 मई से जारी है। इस चरण की मैनपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने आज अपना नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सहित पार्टी के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद जयवीर सिंह ने प्रेसवार्ता में सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मैनपुरी में कमल खिलेगा और भगवा लहरायेगा।

भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने आज आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से नामांकन अपना दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, कपिल अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं फतेहपुर सीकरी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर चौधरी ने भी नामांकन किया।

उधर बरेली जिले की आंवला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने नामांकन किया, उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। इस दौरान श्री मौर्य ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने का दावा किया।