स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रदेश भर में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर समाप्त होगा। इसी क्रम में मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी में लोगों को स्वच्छता शपथ दिलायी। वही शामली की रहने वाली दिव्यांग युवा समाजसेवी पायल ने सरकार की इस पहल को समाज और लोगों के लिए जरूरी बताया है।