दिसम्बर 18, 2025 10:21 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने का रेड अलर्ट जारी किया: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कल उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखण्‍ड, हिमाचल प्रदेश, झारखण्‍ड और पूर्वोत्तर भारत के हिस्‍सों में इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्‍ड में अगले दो दिनों तक शीत लहर चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। इधर, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी में आज शाम 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 दर्ज किया गया।