सितम्बर 11, 2024 10:41 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में खोले जाएंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की शीर्ष निकाय संस्था राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद में दायर अपील मंजूर होने के बाद पांच मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी मिल गई है। इससे गोंडा, औरैया, चंदौली, कौशांबी, लखीमपुर खीरी में 100- 100 सीट के मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है।

इसके अलावा ललितपुर और कानपुर देहात को 50-50 सीटों में बढ़ोत्तरी की अनुमति मिली है। प्रदेश के 13 नए मेडिकल काॅलेजों ने मान्यता के लिए इसी साल आवेदन किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसको लेकर पहल की थी और केंद्र सरकार के स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी बातचीत की थी। एक साल के भीतर उत्तर प्रदेश में 1200 अतिरिक्त मेडिकल सीट जुड़ी हैं। देश में उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य बना है, जिसको एक साल के भीतर ही मेडिकल की 1200 सीटें दी गई हैं।