मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में कई महत्‍वपूर्ण उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे

उत्तर प्रदेश में आज कई महत्‍वपूर्ण उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे, इस अवसर पर कई स्टार प्रचारक उनके साथ उपस्थित रहेंगे। राज्‍य में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं की राजनीतिक रैलियां और रोड शो का भी आयोजन होना है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर उत्तर प्रदेश के बस्ती से भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी और डुमरियागंज से जगदंबिका पाल के नामांकन के दौरान उनके साथ रहेंगे।

भाजपा के एक और उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आंवला निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक और नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर अयोध्या में रोड शो करेंगे।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का इटावा और मैनपुरी जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।