प्रदेश के सड़सठ जिलों में आयोजित की जा रही आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा का आज आखिरी दिन है। परीक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से आज भी रोडवेज के बसों में अभ्यर्थियों द्वारा एडमिट कार्ड दिखाने पर निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था दी गई है। कल यह परीक्षा 1174 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। मेरठ जिले में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहे तीन अभ्यर्थियों को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर कड़े इंतजाम किये गये हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार नकल माफियाओं पर नजर रखने के लिये एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और साइबर क्राइम की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 11:01 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा का आज आखिरी दिन
