मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया; 87% पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य के पास अब कार्ड, राज्य बना देश में नंबर 1

उत्तर प्रदेश ने कल आयुष्मान भारत दिवस मनाया, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया गया। राज्य भर में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया जहां आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, जिससे उत्तर प्रदेश देश में कार्ड वितरण के मामले में शीर्ष राज्य बन गया। 87% पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य के पास अब आयुष्मान कार्ड है, जो इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन को दर्शाता है।

 

राज्य समग्र स्वास्थ्य एवं एकीकृत सेवा एजेंसी की सीईओ अर्चना वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में से 5.38 करोड़ आयुष्मान कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

 

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य के शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह योजना अब सार्वभौमिक कवरेज की ओर बढ़ रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य का प्रत्येक पात्र लाभार्थी इसका लाभ उठा सके।

 

सीईओ ने आगे बताया कि अब तक राज्य में 74.4 लाख लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिला है, जिस पर कुल 12,283 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, कुल 6 हजार 99 अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है, जो देश में सबसे अधिक संख्या है।

 

तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय 4,200 चार हजार दो सौ करोड़ रुपये तक पहुँच गया है, जिसमें कैंसर, हृदय रोग, हड्डी रोग, अंग प्रत्यारोपण, बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और अन्य विशिष्ट उपचार शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला