अप्रैल 19, 2024 9:40 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

 

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन सीटों पर लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में हुआ और सबसे कम रामपुर में हुआ।

हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान थोड़ी देर से शुरू हुआ। मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में कुछ ग्रामीणों ने शुरू में मतदान का बहिष्कार किया लेकिन बाद में अधिकारियों ने उन्हें शांत किया और वे भी वोट डालने के लिए सहमत हो गये।

इस चरण में कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा-आरएलडी गठबंधन, कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच है।