उत्तर प्रदेश में आज से यूपी पुलिस में सिपाहियों के साठ हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। 24, 25 अगस्त और फिर 30 और 31 अगस्त 2024 को चलने वाली परीक्षा के लिए राज्य भर में 67 जिलों में कुल एक हजार एक सौ 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन चल रही परीक्षाओं में 48 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेंगे। परीक्षा को 2 पालियों में आयोजित किया गया है । इसमें देश भर के उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। परीक्षा के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं. परीक्षा के सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने की कोई जानकारी नहीं है और जो लोग भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।