मई 2, 2024 7:34 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के स्‍टार प्रचारक अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में बरेली, बदायूं और सीतापुर जिलों में प्रचार करेंगे। इसके अलावा, शाम को वे लखनऊ में पार्टी संगठन की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे, जबकि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती भी वहां एक रैली को संबोधित करेंगी।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी बदायूं और आंवला लोकसभा सीटों पर रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी आज हाथरस संसदीय क्षेत्र के सादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।