अक्टूबर 18, 2024 11:02 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में आज जारी होगी नौ विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए अधिसूचना

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट के उप-चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी होगी। नामांकन 25 अक्‍तूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे। प्रदेश में नौ विधानसभा सीट के लिए उप-चुनाव कराए जा रहे हैं। इनमें कटहरी, करहल, मीरापुर, कुंडरकी, फूलपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, मझावन और खैर विधानसभा सीट शामिल हैं।

 

इनमें से चार सीट समाजवादी पार्टी, तीन भारतीय जनता पार्टी और एक-एक सीट निषाद पार्टी तथा राष्‍ट्रीय लोकदल के पास थीं। सीसामऊ के अतिरिक्‍त अन्‍य सीट, विधायको के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं। सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्‍य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी। मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट पर उप-चुनाव का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है।

 

समाजवादी पार्टी ने पहले ही सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई तेज प्रताप सिंह यादव को करहल से उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीरापुर को छोड़कर इन 9 सीटों में से 8 पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, जहां उसका सहयोगी रालोद उम्मीदवार उतारेगा।