मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 4:50 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में आज कई दिग्‍गज नेता नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश में आज कई दिग्‍गज नेता नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्‍होंने एक रोड शो किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अशोक गहलोत सहित बडी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए।

रायबरेली से भाजपा उम्‍मीदवार दिनेश प्रताप सिंह और अमेठी से कांग्रेस उम्‍मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किये।

राज्‍य में तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र उम्‍मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी ने भदोही संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने कैसरगंज सीट से भगत राम मिश्रा को और फतेहपुर से नरेश उत्‍तम पटेल को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। इन दोनों सीटों के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। भारतीय जनता पार्टी ने कल कैसरगंज संसदीय सीट से बृजभूषण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया था।