उप्र शासन ने कल शाम को एक आईजी, एक डीआईजी और आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले के क्रम में शलभ माथुर को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ से पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनायागया है। प्रभाकर चैधरी को पुलिस उप महानिरीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ भेजा गया है।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, सुधा सिंह को सेना नायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, डॉ. यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से पुलिस अधीक्षक रायबरेली, सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज भेजा गया है। इनके अलावा चारू निगम को सेना नायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, अपर्णा गुप्ता को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, अशोक कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, दीपक भूकर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव, अभिषेक अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा, कृष्ण कुमार को पुलिस अधीक्षक संभल, कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, अभिजीत आर शंकर को पुलिस अधीक्षक औरैया, पलाश बंसल को पुलिस अधीक्षक महोबा, अभिनव त्यागी को अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, अमृत जैन को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ की तैनाती दी गई है।