मार्च 25, 2024 10:54 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में अयोध्‍या धाम से बृज मंडल तक पूरे प्रदेश में होली का उल्‍लास है

उत्तर प्रदेश में अयोध्‍या धाम से बृज मंडल तक पूरे प्रदेश में होली का उल्‍लास है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कल रात गोरखपुर में होलिका दहन शोभा यात्रा में शामिल हुए।

मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍य नाथ कहा कि ऐसे महोत्‍सव सद्भाव, शान्ति और समानता के प्रतीक होने चाहिए।