उत्तर प्रदेश में अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार महिलाओं की मौत हो गई और छह से अधिक अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घटना के कारणों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है।
इस बीच, महोबा में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब क्षेत्र के श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर एक कार विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई।