उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य स्तर पर मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। 15 से 21 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कल लखनऊ में बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के कुल चौंतीस विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों में 18 जून तक ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराया जायेगा। विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से पैंतालीस लाख तिरानबे हजार लोगों को ऑनलाइन शपथ दिलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का भी प्रयास किया जाएगा। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए सभी जिला मुख्यालयों के अलावा तहसीलों, प्रखंडों और ग्राम पंचायतों में भी योग सप्ताह का आयोजन किया जाए।
साथ ही कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में योग ब्रेक प्रोटोकॉल का अभ्यास किया जाना चाहिए।