उत्तर प्रदेश आतंकी रोधी दस्ते ने मुरादाबाद से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस को आज लखनऊ की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दस्ते ने सीमा पार तस्करी के दौरान खुफिया जानकारी देने के आरोप में शहजाद को गिरफ्तार किया था।
उस पर महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई को देने का आरोप है। शहजाद आईएसआई एजेंटों के साथ सक्रिय संपर्क में था और उसने तस्करी के बहाने रामपुर तथा उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से जासूसों की भर्ती करने के लिए पाकिस्तान भेजने की भी व्यवस्था की थी।