उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का कल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे। लोकसभा के पहले चरण में मुरादाबाद सीट पर मतदान हो चुका है। कुंवर सर्वेश सिंह 2014 में मुरादाबाद सीट से सांसद चुने गये थे।
जहां तक इस सीट के भविष्य की बात है तो यदि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह चुनाव जीतते हैं तो यहां उपचुनाव होगा जबकि विपक्षी उम्मीदवार की जीत होने पर चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।