दिसम्बर 21, 2025 7:50 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी जनवरी में “सड़क सुरक्षा माह” मनाये जाने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी जनवरी में पूरे राज्य में “सड़क सुरक्षा माह” मनाये जाने का निर्देश दिया है। इस दौरान 4 ई मॉडल-“शिक्षा, प्रवर्तन, अभियंत्रण और आपातकालीन देखभाल” पर ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कल राज्‍य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्‍होंने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि इसे जन केंद्रित आंदोलन बनाया जाना चाहिए। श्री योगी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि नवंबर 2025 तक राज्य में कुल 46 हजार दो सौ 23 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिनमें 24 हजार सात सौ 76 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं।