जनवरी 12, 2025 10:33 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे में घायल हुए लोगों के उचित उपचार के निर्देश दिये

 

उत्तर प्रदेश में कल कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान शटरिंग गिरने से कम से कम 28 मजदूर घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलबे में फंसे लोगों को तेजी से निकालने और घायलों का इलाज करने के आदेश दिए हैं। बचाव में सहायता के लिए लखनऊ से राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की दो टीमों को तैनात किया गया है। कानपुर के आयुक्‍त के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 28 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें 6 गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला