मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 9:43 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में वृहद रोजगार और ऋण मेले का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल मुजफ्फरनगर में वृहद रोजगार और ऋण मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान 5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों और एमएसएमई उद्यमियों को 30 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी बांटे।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी दंगो के लिए जाना जाने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश आज कांवड़ यात्रा के लिए पहचाना जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को रोजगार से जोड़ा है। आने वाले दो वर्षों में दो लाख से अधिक नौकरियां दी जायेंगी।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 17 और 18 अगस्त को अम्बेडकर नगर और अयोध्या में आयोजित रोजगार मेले में 12 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किये थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला