अप्रैल 26, 2024 3:11 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में अपने नंबरों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को कॉपियों की दोबारा जांच कराने का मौका दिया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में अपने नंबरों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को कॉपियों की दोबारा जांच कराने का मौका दिया है। यूपी बोर्ड की तरफ से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। विद्यार्थी यूपी बोर्ड की वेबसाइट  upmsp.edu.in  पर आवेदन कर सकेंगे। जांच कराने के लिए प्रति प्रश्न पत्र 500 रुपये का शुल्क राजकीय कोषागार में जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी और जमा शुल्क के चालान की प्रति पंजीकृत डाक से बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला