मथुरा में मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतरने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का संचलन निरस्त कर दिया है तो वहीं कई को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। पटरी को दुरूस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। उत्तर-मध्य रेलवे ने मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली बारह ट्रेनों को आज तक के लिये निरस्त कर दिया है, जबकि दस से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच हुई इस दुर्घटना से कल पूरे दिन बड़ी संख्या में यात्री मथुरा और आगरा रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक यूसी जोशी ने कहा कि पटरी की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द ही यातायात व्यवस्था सामान्य हो जायेगी।
करीब 26 वैगनस डिरेल हुए है। रेलवे ने अपना इंस्ट्रीट्यूशन काम शुरू कर दिया। हमारी कई टीमें लगी हुई हैं। अभी इसमें 4 लाइन वर्कस लगे हुए हैं एक लाइन अभी चल रही है। मेन लाइन अभी बाकी है, जल्द ही सही हो जायेगी। हम लोग का पूरा प्रयास है कि जल्द हम लोग इसको रिस्टोर करके बाकी लाइन भी चलाये।