मथुरा जिले के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को प्रस्तावित जन्माष्टमी पर्व के उत्सव में बुजुर्ग, बच्चों और बीमार लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह जानकारी मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला भारी भीड़ और पिछले दिनों हुई घटनाओं को देखते हुए लिया है।
उधर, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस बार 5 हजार 291 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पच्चीस अगस्त को मथुरा में करेंगे।
वह इस मौके पर बरसाना रोपवे और यमुना क्रूज समेत एक सौ सैंतीस परियोजनाओं का लोकार्पण और षिलान्यास भी करेंगे। इसी के साथ ब्रज मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का षुभारम्भ भी हो जायेगा। महोत्सव के दौरान सांसद हेमामलिनी की नृत्य प्रस्तुति भी होगी।
जन्माष्टमी को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर परिसर और आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।