प्रदेश सरकार ने मछुआ समुदाय के आर्थिक उत्थान और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मत्स्य विभाग की तरफ से बहुउद्देशीय नई मत्स्यजीवी समितियों के गठन के लिये आनलाइन पोर्टल का कल शुभारम्भ किया। पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री डाॅक्टर संजय निषाद ने कहा कि इससे मछुआरों को सहकारी समितियों में शामिल होने और रोजगार के नये अवसर प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 1135 मत्स्यजीवी समितियां गठित हैं और 565 नई समितियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है।
Site Admin | सितम्बर 23, 2024 10:51 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश: मत्स्यजीवी समितियों के गठन के लिये आनलाइन पोर्टल का किया गया शुभारम्भ
