लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में जौनपुर में आज मतदाता जागरूकता को लेकर वहां के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने चुनावी शुभंकर का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शुभांकर का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाना है और उन्हें शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। जौनपुर में मतदाता जागरूकता के लिए एक क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। देवरिया जिले में वहां के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुलावा टोली का गठन किया गया। इस टोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र, सफाई कर्मचारी और सहायक अध्यापक को शामिल किया गया है। यह टोली एक अप्रैल से एक जून तक मताधिकार के प्रयोग के लिए लोगों के बीच जाकर रैली, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगी।
Site Admin | मार्च 31, 2024 7:22 अपराह्न
उत्तर प्रदेश: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया