अप्रैल 1, 2024 8:18 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का दौर जारी

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनमानस से मतदान की अपील की जा रही है। इस क्रम में आज मथुरा में मतदाता गीत का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि यह गीत नगर निगम की सभी गाड़ियों के साथ ही नगर निगम के पीए सिस्टम से बजाया जाएगा। जिससे मुख्य चैराहों पर भी यह गीत आम मतदाताओं को सुनने को मिलेगा और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि यह मतदाता गीत यातायात पुलिस को भी दिया जा रहा है, जिससे यह गीत जगह-जगह पर सुनाया जा सके और मतदाता तक पहुंच सके। उधर, कौशांबी में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एडीओ (पंचायत) और सचिव ग्राम पंचायत से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए अगर कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल अवगत भी कराया जाय।

उधर, फतेहपुर जिले के चितौरा ग्राम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत स्वीप आइकॉन द्वारा पहले चितौरा ग्राम के 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके 10 वृद्धजनों को सम्मानित कर के हुई। उसके बाद सभी सम्मानित वृद्धजनों से आने वाली 20 मई को स्वयं के साथ साथ पूरे ग्रामवासियों को मतदान करने को जागरूक करने के लिए निवेदन किया गया। इसी क्रम में अमरोहा के चोटीपुरा स्थित श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल द्वारा मतदान करें हम गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।