प्रदेशभर में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में हमीरपुर जनपद के ग्राम पंचायत कुर्रा के विकास खंड राठ कस्बे में आज मतदाता जागरूकता गोष्ठी और चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। वहीं जौनपुर में सिनेमा हॉल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनवाई गई लघु फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता किया जा रहा है।
Site Admin | मार्च 29, 2024 9:39 अपराह्न
उत्तर प्रदेश: मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
